
उरई। बुधवार को नगर पालिका परिषद उरई में हुई स्वच्छ भारत मिशन को लेकर जागरूकता गोष्ठी में
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद उरई रविन्द्र कुमार ने विभिन्न वार्डो की जागरूक महिलाओ को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
नगर पालिका परिषद सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए अधिशाषी अधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि न कूड़ा फैलाये और न फैलने दंे लोगो को प्रेरित करे की वो अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखे और घर घर जागरूक करे खुले में शौच न करे। भारत सरकार शौचालय के लिये अनुदान दे रही है जिसके घर शौचालय न हो वो ऑन लाइन आवेदन करके शौचालय बनवा सकते है’।उन्होंने कहा जांच के उपरांत नगर पालिका उरई शौचालय निर्माण हेतु अनुदान देगी। उन्होंने कहा की भारत सरकार स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत हर विभाग हर जगह चला रही है स्वच्छता अभियान में बढ़चढ़ कर लंे हिस्सा लोगो को प्रेरित करेें। अधिशासी अधिकारी रविन्द्र कुमार ने महिलाओ को गृह कर, शौचालय, स्वच्छता सर्वेक्षण व् पेंशन राशन कार्ड से सम्बंधित जाँच की भी जानकारी दी जिससे महिलाओ को परेशांन न होना पड़े। सफाई निरीक्षक संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वार्ड में स्वच्छता समितिबनाई जायेगी जिसमें पांच लोग शामिल किए जाएगे। सवच्छता समिति व हर दो दिन के अंदर सफाई होगी जिसमंे सफाई कर्मचारियों की एक टीम बनाई जायेगी जिससे सफाई पर ध्यान तुरंत दिया सकेगा और स्वच्छता को लेकर मीटिंग समय समय पर की जायेगी। उन्होनेबताया कि वार्डो में कूड़ादान रखने के साथ ही चिन्हित जगहों पर सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा। बैठक में सफाई निरीक्षक संदीप कुमार, डूडा के रंजीत सिह, शहरी प्रबंधक योगेन्द्र यादव सीओ डूडा, शमीम खान सीओ डूंडा, पुष्पा वर्मा, के अलावा वार्डो से कुसुमलता सक्सेना, रजनी खरे, नीतू सिंह, विनीता सिंह, रामनरेश, रामकुमारी, सुमन सोमवती,राजनी देवी, किरण देवी, कल्पना, ऊर्जा देवी, पूजा देवीं, मीना, आरती चैबे, काजल, गायत्री, राजनी खरे, शिवकली, गोमती, सुल्ताना, रजनी, अनीता, पिंकी, वंदना, पूनम देवी, आदि महिलाएं मौजूद रही।






Leave a comment