रामपुरा-उरई। रामपुरा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदावली के मजरा रूदावली के विद्यालय में बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए जा रहे संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत स्कूलों में भी बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जा रहा है। प्राइमरी पाठशाला रूदावली में स्वच्छ गांव स्वच्छ भारत के अंतर्गत ग्राम प्रधान बालकराम द्विवेदी, ग्राम पंचायत अधिकारी प्रमोद कुमार ने गांव को स्वच्छ रखने एवं स्वच्छता अपना कर बीमारियों को दूर भागने के लिए बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। ग्राम पंचायत अधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा कि स्वच्छता से तमाम तरह की समस्याएं अपने आप दूर हो जाती है इसलिए बच्चों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने बच्चों को खुले में शौच न जाने और शौच के बाद साबुन से हाथ धोने आदि की जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के सहायक अध्यापक अरविंद सिंह, अवधेश कुमार, लक्ष्मीनारायण, राकेश कुमार, गोविंद, कमलेश, सेवाराम, गोपीचरण आदि मौजूद रहे।






Leave a comment