जालौन-उरई। जालौन से हरदोई गूजर मार्ग पर बने लोहिया पुल टूट जाने के कारण ट्रैक्टर पुल के नीचे गिरा जिससे टैक्टर चालक की हालत गंभीर जिसे गंभीर अवस्था मंे जिला चिकित्सालय रिफर किया गया।
ग्राम हरदोई गूजर से जालौन रोड के बीच में बने ग्राम बरसेसी के पास बना पुल सैंकडों वर्ष पुराना है। जिसकी समय सीमा काफी साल पहले समाप्त हो चुकी है। लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते उनसे ओवरलोड वाहन लगातार निकल रहे थे। जिससे पुल काफी जर्जर स्थिति में पहुच गया था। जिस पर आज हादसा हो गया। हरदोई गूजर निवासी लला उर्फ छत्रपाल सिंह का महेन्द्रा ट्रैक्टर खेत की जुताई करने के लिए चालक अर्जुन लेकर निकला जैसे ही लोहिया पुल के ऊपर निकला वैसे ही एक साईड से पुल टूट गया। पुल टूटते ही चालक मय ट्रैक्टर के काफी नीचे मलंगा में जा गिरा जैसे ही राहगीरों ने ट्रैक्टर गिरा देखा तो आनन फानन में ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक अर्जुन को निकाला घायला अवस्था में उसे नजदीके सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मंे लाए जहां उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया उक्त घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों और से मार्ग को बंद करा दिया है केवल दो पहिया वाहन ही निकल पा रहे हैं।






Leave a comment