कालपी-उरई। नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद कालपी बार संघ एसोसिएशन का चुनाव प्रतिष्ठापूर्ण बन गया है। वहीं, विभिन्न पदों को लेकर प्रत्याशियों के द्वारा नामाकन पत्र दाखिल कर देने से अध्यक्ष व सचिव पदों के लिए दो दो उम्मीदवार मैदान में होने से चुनाव सीधे मुकाबले पर ताल ठोकने को खडे“ हैं। इसमें अध्यक्ष पद पर रामकुमार तिवारी व बलराम पाल ने नामांकन पत्र भरा। सचिव पद पर देवेंद्र श्रीवास्तव, रमेश चंद्र अहिरवार ने पर्चा भरा है। कोषाध्यक्ष पद पर सलीम अंसारी ने पर्चा भरा है। जिस कारण ब्रजलाल अहिरवार निर्विरोध घोषित हुए। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मुहम्मद इस्लाम, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सतीश चंद्र संयुक्त मंत्री पर आमीन व कार्यकारिणी सदस्य के लिए मनोज जाटव, रव्रिंद कुमार श्रीवास्तव के द्वारा पर्चे दाखिल किए गए। कनिष्ठ कार्यकारिणी के लिए नरेंद्र त्रिपाठी, रामकुमार, रमेश पाल के द्वारा पर्चे दाखिल किए गए। चुनाव अधिकारी जयवीर सिंह ने बताया कि चुनाव की सारी तैयारियां कर ली गई है।






Leave a comment