उरई । माधौगढ़ थाना क्षेत्र में घरेलू परेशानियों की वजह से एक युवक ने फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली । मृतक नशे का भी आदी था ।
उक्त थाना क्षेत्र के ग्राम गोरा भूपका में विजय बहादुर उर्फ छोटे (33 वर्ष ) पुत्र अर्जुन ने आज अपने को घर के अंदर ही कमरे में बंद कर लिया और रस्सी से लटक कर फाँसी लगा ली । छोटे बेहद शराब पीता था जिसकी वजह से 3 वर्ष पहले उसकी पत्नी ने 2 साल की बच्ची का मोह छोड़ कर गुस्से में आत्मदाह कर लिया था लेकिन वाबजूद इसके छोटू का शराब पीना बंद नहीं हुआ जिससे घर से बाहर तक उसे ताने मिलते थे । लगता है कि इसी ग्लानि में वह फाँसी लगा कर जान देने का निश्चय कर बैठा ।






Leave a comment