
उरई। अवैध बालू की आवाजाही पर कंट्रोल न हो पाने से प्रदेश सरकार की छवि खराब हो रही है जबकि पार्टी के विधायक इस पर रोक के लिए अपनी क्षमता का उपयोग करने की बजाय कोयले की दलाली में खुद भी हाथ काले करने में जुटे हुए हैं ।
गुरुवार को कुठौंद पुलिस ने बालू लाद कर जा रहे 2 ट्रैक्टर सीज कर दिये । ग्रामीणों ने बताया कि केवल 2 ट्रैक्टरों की बात नहीं है रात में बालू भरे ट्रकों और ट्रकों की पूरी कानवाई निकलती रहती है । सबसे ज्यादा अवैध खनन रामपुरा थाने के महटौली घाट पर हो रहा है जिसमें रामपुरा के कारोबारी एस ओ भी सक्रिय तौर पर हिस्सा बता रहे हैं ।






Leave a comment