उरई । दुकान बंद कर शाम को मोटर साइकिल से जा रहे व्यापारी को बाइकर्स तमंचे की नोंक पर लूट ले गए । यह घटना कस्बा कुठौंद में हुई । पारेन मुस्तकिल गाँव के निवासी कुठौंद में दुकान चलाते हैं । बुद्धवार की रात दुकान बंद करने के बाद वे मोटर साइकिल से अपने गाँव जा रहे ठे तभी जमालीपुर के पास पल्सर सवार बदमाशों ने उन्हे रोक लिया और तमंचे की नोंक पर उनकी जेबें खंगाल कर तीन हजार रुपये और मोबायल लूट ले गए । जाते समय वे उनकी मोटर साइकिल की चाबी भी निकाल ले गए ताकि वे जल्दी थाने न पहुँच सकें । इसलिये उन्हे पैदल -पदल गाँव जाना पड़ा । आज दोपहर में कुठौंद थाने में घटना की जानकारी दी । पुलिस मामले की जाँच कर रही है ।






Leave a comment