उरई । बिजली विभाग की विजिलेन्स टीम की अचानक छापामारी में 17 घरों में कटिया डालकर बिजली जलाने का मामला पकड़ा गया हालांकि मौके पर किसी की गिरफ़्तारी नहीं हो पायी लेकिन बाद में सभी लोगों के खिलाफ़ विजिलेन्स टीम ने चोरी का मुक़दमा दर्ज करा दिया है ।
झांसी से आई विजिलेन्स टीम का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक जय करन सिंह व अवर अभियंता सुरेन्द्र सिंह कर रहे थे । माधौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भगा में विजिलेन्स टीम के पहुँचने से खलबली मच गई लेकिन किसी को कटिया उतारने का मौका नहीं मिल पाया अलबत्ता पकड़े जाने के डर से चोरी से बिजली जला रहे ग्रामीण गाँव से भाग गए ।
टीम ने सभी घरों को चिन्हित करने के बाद कटिया हटा दी और बाद में थाने जा कर मुन्ना सिह भदौरिया , सन्जू सेंगर, गजराज सिंह , बलराम , गुरदयाल , रामभजन , चरन सिंह, मथान सिंह , धर्मेन्द्र , मलखान , रविन्द्र पाल , कैलाश , लाखन , सुनील, कमलेश, देवेन्द्र और बबलू सहित 17 ग्रामीणों के ख़िलाफ़ विद्युत चोरी का मुक़दमा दर्ज करा दिया ।






Leave a comment