उरई । कालपी विधानसभा क्षेत्र में मोचियों के लिए खुशखबरी है । क्षेत्रीय विधायक ने सभी मोचियों को मौसम से सुरक्षा के लिए विधायक निधि से छाता की व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया है ।
राजनीति की शुरुआत से ही भाजपा के मानस पिता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के विचारों के कट्टर समर्थक नरेंद्र पाल सिंह ने इस बार विधायक निर्वाचित होने पर अपने लिए अवसर मान कर इन विचारों को प्राथमिकता के आधार पर मूर्त रूप देने का संकल्प लिया है ।
क्षेत्र में अभी भी जूते ठीक करने के लिए जगह जगह मोची बैठे रहते हैं जिन्हे कोई छाया न होने से खुले में बैठने के कारण मौसम की मार झेलनी पड़ती है । विधायक ने इनकी परेशानी दूर करने का फ़ैसला लेते हुए हर मोची को अपनी निधि से बड़ा छाता उपलब्ध कराने का निश्चय किया है । इसके लिए वे सर्वे करा कर क्षेत्र में 200 मोची चिन्हित कर चुके हैं । उन्होने कहा कि मोचियों को छाता दिला कर उन्हे संतोष होगा कि वे समाज के अंतिम आदमी के उत्थान में योगदान दे कर दीनदयाल जी के बताये रास्ते पर कुछ कदम आगे चल सके ।






Leave a comment