उरई । रामपुरा थाना क्षेत्र में अंधाधुंध दौड़ रहे ट्रक ने बाइक को कुचल दिया जिससे 2 लोगों की मौत हो गई । ग्रामीणों ने घटना के बाद जाम लगा दिया जबकि ट्रक चालक हादसे के फौरन बाद गाड़ी से कूद कर फरार हो गया ।
रामपुरा थाना क्षेत्र के ऊमरी कस्बे में मध्यप्रदेश से बालू भरने के लिए सरपट भाग रहे ट्रक ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक चला रहे कुंडऊ निवासी अश्विनी बुधौलिया ( 30 वर्ष ) पुत्र रमेश चंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके पीछे बैठे अरविंद सक्सेना ( 42 वर्ष ) पुत्र तार बाबू गंभीर रूप से घायल हो गए । खबर पा कर ऊमरी चौकी के सिपाही पंकज यादव और आशुतोष अहलावत मौके पर आ गए लेकिन 108 नंबर पर बार बार काल करने के बाद भी एंबूलेंस नहीं आई तब सिपाहियों ने भैंस लाद कर जा रहे एक लोडर को खाली करवाया और उसमें घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ पहुँचाया लेकिन उपचार के दौरान ही अरविंद ने भी दम तोड़ दिया ।






Leave a comment