कोंच-उरई। नया पटेल नगर इलाके में घर के बाहर लॉक खड़ी एक बाइक का ताला चटका कर अज्ञात चोरों ने पार कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक नया पटेल नगर निवासी गौरव पुत्र भगवान सिंह ने अपनी हीरो होण्डा बाइक नंबर यूपी 92 पी 0769 घर के बाहर रोज की तरह लॉक करके खड़ी कर दी और घर के अंदर चला गया। थोड़ी देर में जब वह घर के बाहर आया तो उसकी बाइक अपनी जगह से नदारत थी। काफी खोजबीन के बाद उसने कोतवाली में चोरी की तहरीर दे दी है।

Leave a comment

Recent posts