
कालपी -उरई । कालपी नगर पालिका परिषद एंव नगर पंचायत कदौरा के अध्यक्ष पद एंव सभासदों की मतगणना स्थल एम.एस.वी इण्टर कालेज कालपी का निरीक्षण तथा व्यवस्थाये उपजिलाधिकारी सतीशचंद्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुबोध गौतम ने देखी तथा टेबिल, बैरीकेटिंग, आदि का जायजा लेते हुये ठेकेदार को जाली लगाने का हुक्म दिया।
गौरतलब हो कि बीते 22 नवम्बर को हुये मतदान की गणना होनी है एमएसबी इण्टर कालेज को मतगणना स्थल बनाया गया है। जिसमें मतगणना स्थल में पूर्ण तैयांरियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। कालपी तहसील के उप जिलधिकारी सतीशचंद्र ने बताया कि 1 दिसम्बर को मतगणना होगी जो एम.एस.वी इण्टर कालेज मतगणना स्थल होगा जिससे 200 मीटर दूर गाडि़यां खड़ी होगी तथा प्रत्येक मतगणना टेबिल पर एक सिपाही व एक होमगार्ड व पांच टेबिल पर एक एसआई की ड्यूटी लगाई गई है तथा एक टेबिल पर मतगणना करने वालो चार सदस्य होगे जो 50-50 मतों की गड्डिया बनाकर ही मत गिनेगे। पुलिस क्षेत्राधिकारी सुबोध गौतम ने बताया की मतगणना स्थल पर कोई आराजकतत्व प्रबेश नही होने दिया जायेगा जिसका हुक्त शहर कोतवाल संजय कुमार गुप्ता को दिया जा चुका साथ ही गेट में ड्यूटी करने वाले सिपाहियों को यह निर्देश दिया गया है कि जिन लोगों के मतगणना के पास बनु हुये है वही लोगों को अंदर जाने दिया जावे अन्यथा कि स्थित मे स्वयं जिम्मेदार होंगे। इस मौके पर तेज तर्रार एसआई तथा टरननगंज चौकी प्रभारी शीतला प्रसाद मिश्रा, एसआई सलमान अली आदि मौजूद रहे।






Leave a comment