कदौरा-उरई  । कदौरा क्षेत्र ग्रामीणांचल में बीती शाम शौंच क्रिया के लिए निकली किशोरी को दो बाइक सवार युवको ने जबरन अपनी गाड़ी में बिठाकर उसे खेत सुनसान जगह ले गए बाद में उसे नशा खिलाकर रात भर बलात्कार किया यहां गायब किशोरी को लेकर परेशान परिजनों उसे ढूंढते रहे जो कि सुबह खेतो में अचेत अवस्था में मिली जिसे घर लाया गया व् होश में आने पर युवती ने पूरी आप बीती अपने परिजनों को बताई।

ज्ञातव्य हो कि थाना कदौरा क्षेत्र के एक ग्राम में बीती शाम शौंच क्रिया के लिए घर से निकली किशोरी को दो बाइक सवार गांव के ही युवको ने उसे जबरन गाड़ी में बिठा लिया एव कुछ अंधेरा होने के कारण गांव के ही समीप सुनसान जगह ले गए व् किशोरी को पानी में नशे की दवा मिलाकर खिला दी जिससे किशोरी अचेत हो गयी और उसके बाद युवको द्वारा किशोरी के साथ सारी रात बलात्कार किया एव किशोरी के मुताबिक किशोरी को जब सुबह हल्का सा होश आया तो ग्रामीण युवक पास में ही था लेकिन किशोरी उठकर चलने में असमर्थ रही सुबह ढूंढते हुए परिजनों को उक्त किशोरी खेतो में ही बेसुध हालत में मिली जिसे परिजन उठाकर अपने घर ले गए किशोरी को अगले दिन होश आया जिसने पूरी आपबीती अपने परिजनों को बताई वही बेटी की शादी को लेकर लोकलाज के भय से अभी पुलिस को सूचना नही दी है कि कही उक्त शोर शराबे से किशोरी की जिंदगी बर्बाद न हो जाये ।

Leave a comment

Recent posts