जालौन-उरई । एफ सी आई की दुकान में खाद थोक व्यापारियों को ब्लैक किये जाने का आरोप किसानों ने लगाया । किसानों ने कहा कि इस दुकान के संचालक द्वारा थोक व्यापारी को यूरिया की खाद 310 में बेच दी जाती है जिससे किसानों को वही खाद बाजार से 340-350 रुपये प्रति बोरी  खरीदनी पड़ती है ।

किसान मनमोहन सुढार, गयादीन सुढार, सन्तोले गड़गुवा, मातादीन गड़गुवा, प्रकाश रिनिया आदि ने आरोप लगाते हुए बताया कि गल्ला मंडी में स्थित एफ सी आई  की दुकान पर थोक व्यापारियों को 305 में मिलने वाली खाद 310 रुपये में ब्लैक कर दे  दी जाती है । वही खाद किसानों को देने से मना कर दी जाती है । इतना ही नहीं किसानों को जब खाद की आवश्यकता होती है तो वह मजबूरन बाजार से खाद खरीदता है वही खाद 340-350 में लेनी पड़ती है । किसानों ने जांच की मांग उपजिलाधिकारी से की।

Leave a comment

Recent posts