
कोंच-उरई । केन्द्र सरकार द्वारा लघु और सीमांत किसानों को दिये जाने बाले छह हजार रुपए के तोहफे को लेकर प्रशासन ने दायरे में आने बाले किसानों की खोज शुरू कर दी है। शासन से मिले निर्देशों के बाद बुधवार को एसडीएम गुलाब सिंह ने लेखपालों के साथ बैठक करके उन्हें 12 फरवरी तक सर्वे करने के निर्देश दिए हैं।
बुधवार को तहसील सभागार में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधिÓ को लेकर एसडीएम गुलाब सिंह की अध्यक्षता एवं तहसीलदार भूपाल सिंह की मौजूदगी में लेखपालों की बैठक संपन्न हुई। एसडीएम ने लेखपालों को जता दिया है कि कौन कौन से किसान इस योजना के दायरे में आते हैं, उसी के अनुरूप 12 फरवरी तक अपने सर्वे पूरा करके उन्हें रिपोर्ट करें। उन्होंने बताया कि दो हेक्टेयर से कम जोत बाले किसान ही इस दायरे में आ रहे हैं। इसमें पति-पत्नी और नाबालिग बच्चों की जोत एक साथ जोड़ी जाएगी। यह भी बताया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को छोड़ कर कोई भी सरकारी कर्मचारी, अधिवक्त, चिकित्सक, संवैधानिक पदों पर बैठे लोग नेता, मंत्री आदि इस दायरे से बाहर रहेंगे भले ही उनके पास दो हेक्टेयर से कम जमीन ही क्यों न हो। लेखपालों का दायित्व है कि वे ईमानदारी के साथ अपनी सर्वे रिपोर्ट बना कर दाखिल करें। इस दौरान लेखपाल सदर नरेन्द्रसिंह, सुरेन्द्रसिंह, प्रेमनारायण मिश्रा, प्रमोद पाठक, संजना, सुरेश खरे, अनिलकुमार, प्रेमकिशोर मुखिया, राजेन्द्र वर्मा, नरेन्द्र गुप्ता, लाखनसिंह आदि मौजूद रहे।






Leave a comment