
* मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के मजदूरों ने पुलिस से लगाई पैसा दिलाने की गुहार
कोंच-उरई । बुधवार को तमाम मजदूरों ने कोतवाली पुलिस में आकर गुहार लगाई है कि उनसे खेतों में मजदूरी तो करा ली लेकिन जब मजदूरी का पैसा देने की बात आई तो उन्हें दुत्कार कर भगा दिया। उन्होंने बताया कि वे मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के रहने बाले हैं और यहां ग्राम चंदुर्रा में अपने परिवारों के साथ मजदूरी कर रहे हैं। खेत मालिक ने काम करा लिया लेकिन मजदूरी का पैसा नहीं दिया जिससे उनके पास न तो खाना खाने के लिए और न ही घर बापिस लौटने के लिए एक भी पैसा है। मजदूरों धर्मवीर, मुन्नू, अनुज, गुडिय़ा, कशमर, कैलाश, शिमला, बसंती, परमाल, वीरबल आदि ने कोतवाल संजयकुमार गुप्ता को तहरीर देकर उन्होंने बताया कि ग्राम चंदुर्रा में उन्होंने बबलू के यहां मटर तुड़ाई का काम किया। पंद्रह लोगों ने उनके खेत में चौदह दिन काम किया और उनसे जब अपनी मजदूरी का 36 हजार 400 रुपया मांगा तो बबलू ने पैसा देने से साफ मना कर दिया। पुलिस ने उन्हें मजदूरी का पैसा दिलाने का भरोसा दिया है।






Leave a comment