
कदौरा-उरई । कालपी क्षेत्र के ग्रामीणांचल में एक विक्षिप्त युवक ने अपनी माँ को मौत के घाट उतार कर शव को गुप्त रूप से घर के अंदर दफन कर दिया। कुछ दिनों बाद वह खुद ही ग्रामीणों से खुलासा करते दिखाई पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को निकाल पी एम के लिए भेजा ।वही युवक को हिरासत में लिया गया।
ज्ञातव्य हो कि कोतवाली कालपी क्षेत्र ग्राम कुरहना में विक्षिप्त युवक जयपाल पुत्र गरीबा बालमीक के बताने पर ग्रामीणों द्वारा महिला रामजानकी पत्नी गरीबा की संदिग्ध लाश उसी के घर मे गढ़ी होने की सूचना पुलिस को दी गयी।जिससे घटनास्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा दफन शव को निकलवाकर पीएम के लिए भेजा गया।एव युवक को हिरासत में ले लिया गया।
मामले में ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि जयपाल कुछ मानसिक रूप से विक्षिप्त है जो कि अपनी माँ रामजानकी के साथ गांव में रहता था।कुछ दिनों से उसके घर के दरवाजे बंद व उसकी माँ को बाहर न देख लोगो ने उसकी माँ के बारे में पूछा तो युवक द्वारा ग्रामीणों को बताया कि उसकी माँ की मौसी के लड़के ने हत्या कर दी है जिसकी लाश कुछ दिन पहले घर मे पड़ी थी तो उसे घर के अंदर ही दफन कर दिया गया।जिससे गन्ध न आये।वही सरफिरे युवक द्वारा घर के बाहर बोर्ड भी लिखकर टांग रखा था कि कोई घर मे न झाँके।साथ ही युवक हर रोज की तरह अपना काम करता था लेकिन उसकी माँ के बारे में ग्रामीणों द्वारा पूंछने पर उक्त खुलासा हुआ।उक्त वीडियो वायरल व पुलिस सूचना के बाद ही घटना का खुलासा हो सका।फिलहाल मामला अभी भी संदिग्ध है क्यो कि उक्त युवक को पुलिस द्वारा विक्षिप्त बताया जा रहा है।फिलहाल कुछ लोगो द्वारा अनुमान लगाकर कहा कि उक्त महिला की गला घोंटकर हत्या कर शव गाड दिया होगा।जबकि महिला के पुत्र ने सिलबटने व अन्य तरीके से मारने की बात ग्रामीणों से कुबूल करता रहा।फिलहाल सड़ांध मार रही लाश को निकलवाकर पुलिस द्वारा पीएम के लिए भेजा गया।व मामले में जांच कार्यवाही की बात कालपी इंस्पेक्टर द्वारा कही गई।




Leave a comment