
कालपी- उरई अपनी सगी माँ के कत्ल करने वाले कलियुगी पुत्र को कोतवाली की पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

ज्ञात हो कि तीन दिन पहले कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुरहना निवासी जगपाल पुत्र लल्लू ने अपनी 62 वर्षीय माँ रमजानकी को जान से मारकर घर के अंदर जमीन में गाड़ दिया था। गांव वालों की सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉ। अरविंद चतुर्वेदी, सीओ सुबोध गौतम, कोतवाल सुधाकर ने मृतका के शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। इस घटना की रिपोर्ट मृतक के जीजा लाखन सिंह पुत्र कालेचरन निवासी शहजादपुर जालौन के द्वारा कालपी कोतवाली में दर्ज करायी गई थी। कोतवाल सुधाकर मिश्रा ने इस मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बेटे ने पुलिस के समक्ष तरह-तरह के बयान दिए हैं। इस घटना को लेकर कुरहना गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। गाँव की घटना को लेकर कलियुगी बेटे की हरकतों को कोसने में जुटे है।
:






Leave a comment