
कुठौन्द:-उरई । कुठौंद विकासखंड में निकली कुठौंद शाख की नहर में दबंगों ने लकड़ी का पाट डालकर पानी रोक लिया, जिससे आगे पानी नहीं पहुंच पा रहा है जिससे किसानों की फसल सूख रहव है। परेशान होकर आज दर्जनों किसानों का गुस्सा देखने को मिला और उन्होंने विकासखंड में बीडीओ को ज्ञापन देकर शिकायत की। कुठौंद विकासखंड के ग्राम बहादुरपुर, बरिकेपुरवा, कंझारी में दबंगों ने नहर में पटिया लगाकर पानी रोक लिया। जिससे नहर का पानी आगे बम्बे तक नहीं पहुंच पा रहा है। जिस कारण इस इलाके के दर्जनों गाँवो के किसान परेशान है। इसी समस्या को लेकर आज किसानों ने भारतीय सवर्ण मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ पांडेय के साथ मिलकर खण्ड विकास अधिकारी को दिया गया ज्ञापन दिया। साथ ही किसानों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द नहर से पटिया न हटवाये गये तो किसान सड़क पर उतरेंगे। किसानों का कहना है उनकी फसल सूख रही है और वह पानी नहीं दे पा रहे है। ज्ञापन देने वालों में अमित गुप्ता, नितिन, पवन, दीपू मिश्रा, भूरे पाल, ज्ञान सिंह, रामबाबू पाल, चित्तर सिंह, शिवकुमार, मन्ना, राजू, मुल्ले, रामस्वरूप, प्रभुदयाल सहित दर्जनों किसानों मौजूद रहे। वही कुरौली के किसानों ने पानि न आने की वजह से नारेबाजी भी की नारेबाजी करने बालो में कुरौली के किसानों ने नारेबाजी की लाला पांडेय रामबाबू छोटे ,गुटाई राजासिंहः,जयवीर, गोविंद,विनोद, मोनू हिरू तिवारी शिवा तिवारी धीरे चोधरी मौजूद रहे!






Leave a comment