
उरई। समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नरेश उत्तम ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने से इंकार कर दिया । उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सेना की हर कार्रवाई का समर्थन करेगी। लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को झूठ नेता करार दिया।
सोमवार को मुसमरिया में चल रहे चौरासी क्षत्रिय समाज सामूहिक विवाह महायज्ञ में भाग लेने जा रहे नरेश उत्तम ने कुछ देर के लिए समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सज्जन भाई के आवास पर रुक कर पत्रकारों से संक्षिप्त चर्चा की ।
उन्होंने कहा कि सेना की कार्रवाई को भाजपा द्वारा अपने हित में भुनाने के इरादे कामयाब नहीं हो पाएंगे । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है ।स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट उसने अभी तक लागू नहीं की जबकि उसने इसका वायदा किया था ।
उन्होंने कहा कि यह पूंजीपतियों की सरकार है। कुछ औद्योगिक घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए उसने जनता को बर्बाद कर दिया। यह सरकार हर मोर्चे पर विफल है । रुपए का भारी अवमूल्यन इसी वजह से हुआ जिससे देश के गौरव को धक्का पहुंचा।
नरेश उत्तम ने कहा कि प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने से बसपा के साथ उनकी पार्टी के गठबंधन का कोई लेना देना नहीं है । उनकी पार्टी अलग है। उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना पर कहा कि हमारा गठबंधन बसपा और लोकदल से है । हमने कांग्रेस के लिए सोनिया जी और राहुल की सीट पहले ही छोड़ दी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारा गठबंधन उत्तर प्रदेश में भाजपा को पराजित करेगा। सपा के जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव भी मौजूद थे ।






Leave a comment