
कोंच-उरई । पुलिस की तमाम निगरानी के बाबजूद बैंकों और बाजार में जेबकतरे सक्रिय हैं जो मौका हाथ लगते ही अपनी अंगुलियों का कमाल दिखा देते हैं। ऐसा ही एक बाकिया सोमवार को सेंट्रल बैंक की स्थानीय शाखा में गुजरा। एक ग्राहक पैसा जमा कराने बैंक गया था और भीड़भाड़ का लाभ उठाते हुए एक जेबकतरे ने हाथों का कमाल दिखाते हुए उसकी जेब से आठ हजार रुपए पार कर दिए। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी जेबकतरे का फुटेज आया है जिसमें साफतौर उसे पैसा मारते देखा जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक कस्बे के मोहल्ला तिलक नगर निवासी मृदुल गौतम पुत्र पुरुषोत्तम गौतम सोमवार को तकरीबन डेढ बजे सेंट्रल बैंक की सुभाषनगर स्थित शाखा में अपने खाते में पैसा जमा कराने गए थे। उनके पास कुल तेईस हजार रुपए थे जिसमें से उन्होंने पंद्रह हजार रुपए अपने अकाउंट में जमा कराने के लिए निकाल कर बाकी आठ हजार पतलून की पीछे की जेब में रख लिए। थोड़ी देर में जब उन्होंने जेब पर हाथ रखा तो आठ हजार रुपए गायब थे। मृदुल ने बैंक शाखा के मैनेजर आरके वर्मा को यह बात बताई लेकिन इस पूरे घटनाक्रम के दौरान ग्राहक के साथ उनका वर्ताव संतोषजनक नहीं रहा और न ही अपेक्षित सहयोग भी नहीं किया। पीडि़त ने कोतवाली में तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है, एसएसआई दिलीप वर्मा ने मौके पर जाकर भी पूछताछ की है। बताया गया है कि बैंक के सीसीटीवी फुटेज में उक्त जेबकतरा साफतौर पर पैसा निकालते दिखाई दे रहा है।






Leave a comment