उरई। आदर्श आचार संहिता रविवार को शाम पांच बजे से लागू कर दी गई है। जिले में राजनैतिक या गैरराजनैतिक दलों के होर्डिंग्स व बैनर को निकाल दिया गया है। सरकारी व गैर सरकारी भवनों की पेंटिंग को मिटाने का कार्य जारी है। यह बात सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डा. मन्नान अख्तर ने बताई।

उन्होंने कहा कि जालौन गरौठा भोगनीपुर संसदीय क्षेत्र के लिए चौथे चरण यानी 29 अप्रैल को मतदान होगा। इसके लिए 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। 10 अप्रैल को जांच की जाएगी। 12 अप्रैल को नाम वापसी होगी। उन्होंने बताया कि जिले में 1241194 मतदाता अपना मताधिकार करके सांसद चुनेंगे। इनमें 677300 पुरुष तथा 563842 महिला मतदाता हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग ने पहली बार सेना व अद्र्धसैनिक बल के लिए इलेक्ट्रानिक पोस्टल व बैलट के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। इसके साथ साथ 9240 दिव्यांगों का शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए अतिरिक्त अधिकारी लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिले में 1509 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं जबकि 1030 पोलिंग केंद्र स्थापित किए गए हैं। सोशल मीडिया की निगरानी के लिए ईडीएम को लगाया गया है। यदि किसी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी हुई और उसको किसी ने आगे बढ़ाने का काम किया तो इस दशा में दोनों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि सुविधा पोर्टल, समाधान पोर्टल, जीआरएस पोर्टल पर किसी भी समय चुनाव संबंधी शिकायत की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस बार सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट जेपीएस सिस्टम से लैस होंगे। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन वीवीपैड से सुसज्जित होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि महिलाओं व नए मतदाताओं का मतदान फीसद बढ़ाने के लिए जिले के प्रत्येक गांव में चुनाव पाठशाला का आयोजन होगा। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह मौजूद रहे।

 

जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 

लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने दो जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो जनपद के शहरों व गांवों में जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेंगे। सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डा. मन्नान अख्तर ने कलेक्ट्रेट में हरी झंडी दिखाकर दो जागरूकता वाहनों को रवाना किया। यह जनपद के लगभग सभी गांवों, कस्बों व शहरों में जाकर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे ताकि लोग अपने वोट का महत्व समझें और मतदान करें जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ सके।

 

 

आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: पुलिस अधीक्षक

आयोग के फरमान को शत प्रतिशत लागू करने में अधिकारी कोई कोरकसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जिले में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि जिले के सभी थाने व कोतवालियों को निर्देशित कर दिया गया है कि शीघ्र से शीघर असलहे जमा कराएं। इसके साथ साथ उन्होंने बताया कि उप्र व मप्र की सीमा को सील कर दिया गया है। उप्र की पुलिस व मप्र की पुलिस दोनों मिलकर सीमा की सुरक्षा कर रहे हैं। उन्होंने बताया जो वारंटी हैं उनकी धरपकड़ चल रही है।

 

 

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts