कुठौंद-उरई । भाई बहिन के स्नेहिल रिश्ते की ऊष्मा को तार तार करते हुए एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ बेसहारा बहिन के साथ मारपीट कर डाली । मामला पुलिस के पास पहुंच गया है ।

थाना क्षेत्र के ग्राम हदरुख निवासी राहुल की बहिन राधा का पति तीन साल पहले झांसी से लापता हो गया था । इस कारण वह मायके आ कर मेहनत मजदूरी से अपने तीन बच्चों का भरण पोषण करने लगी । आरोप है कि राहुल अपनी मोहताज बहिन पर भी नहीं कर पाया और उससे पैसे माँगने लगा । इसी खुन्नस में गत दिनों उसने अपनी पत्नी गायत्री के साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया । राधा ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की शिकायत पुलिस से कर दी है । पुलिस मामले की जाँच कर रही है ।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts