Press (1)

* राहगीरों और बसों की प्रतीक्षा करने बाले यात्रियों को हो रही दिक्कतें

कोंच-उरई । मारकंडेयश्वर तिराहे पर आजकल राहगीरों और बसों की प्रतीक्षा करने बाले यात्रियों को पीने के पानी की भारी किल्लत हो रही है क्योंकि वहां पालिका द्वारा लगवाया गया वाटर कूलर तकनीकी खराबी के कारण पानी नहीं दे रहा है तो वहीं दूसरी तरफ वहां स्थापित एकमात्र हैंडपंप भी दम तोड़ चुका है। हैंडपंप हालांकि थोड़ा बहुत पानी उगल तो रहा है लेकिन गंदा जिसे पिया नहीं जा सकता है। इधर, मानिक चौक बाजार में भी लगा वाटर कूलर खराब पड़ा है जिससे गर्मी के मौसम में दुकानदारों और ग्राहकों को दिक्कतें हो रहीं हैं।

राहगीरों को गले तर करने के लिए पालिका द्वारा कस्बे में कई महत्वपूर्ण प्वाइंट्स पर वाटर कूलर लगावाए गए थे लेकिन रखरखाव के अभाव में ये शोपीस बन कर रह गए हैं। सर्वाधिक व्यस्ततम मारकंडेयश्वर तिराहे पर लगभग अट्ठारह घंटे आवागमन बना रहता है और वहां पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण नगर पालिका ने इस स्थान को चिन्हित करके वाटर कूलर स्थापित कराया था। पिछले कमोवेश एक माह से इस वाटर कूलर ने पानी देने से साफ इंकार कर दिया था। इलाकाई नागरिकों को उम्मीद थी कि जल्दी ही पालिका इस पर संज्ञान लेकर इसकी मरम्मत कराएगी और लोगों को पानी मिलने लगेगा लेकिन लंबा समय गुजर जाने के बाद भी इसे ठीक नहीं कराया गया जिससे राहगीरों और वहां के दुकानदारों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। ठीक वाटर कूलर के बगल में सरकारी हैंडपंप भी स्थापित है लेकिन उसने भी लोगों को पानी देने से तौबा कर ली है। इलाकाई लोगों रामकिशोर कुशवाहा, डॉ. अखिलेश, इकबाल मंसूरी, जग्गू, अखिलेश राजपूत, श्रीराम झा, राजकुमार, सागर, छोटे पटेल आदि का कहना है कि महीनों से यह हैंडपंप गंदा पानी उगल रहा है जिसे पिया नहीं जा सकता है। इस स्थिति में नागरिकों को पानी के लिए यहां वहां भटकना पड़ रहा है। गौरतलब यह भी है कि जिस स्थान पर वाटर कूलर और हैंडपंप लगा है वहां यात्री, स्कूली बच्चे और महिलाएं बसों का इंतजार करते हैं। इसके अलावा मानिक चौक बाजार में लगा वाटर कूलर भी खराब पड़ा होने से दुकानदारों तथा दूर दराज तथा कस्बे से बाजार सौदा करने आने बाले ग्राहकों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। ईओ बुद्घिप्रकाश का कहना है कि मामले उनके संज्ञान में हैं, तकनीकी दिक्कतें हैं, बोर भी गड़बड़ है जिससे थोड़ी परेशानी है लेकिन जल्दी ही इन्हें ठीक करा दिया जाएगा।

Leave a comment

Recent posts