फोटो परिचय–एसडीएम को ज्ञापन देते जुलूस ए मोहम्मदी के अध्यक्ष एवं अन्य।01उरई5।
जालौन। 10 नबंवर को जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर अध्यक्ष ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर जुलूस मार्ग पर अतिक्रमण हटावाने सहित सफाई एवं बिजली व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है।
जुलूस ए मोहम्मदी के अध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब के साथ वसीम हक, मोहम्मद शाकिर आदि ने एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला को ज्ञापन देकर बताया कि 10 नवंबर को इस्लाम के पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्ललाहो अलैहि वसल्लम की यौम ए पैदाइश का दिन है। इस दिन की काफी महत्वता है। हर साल की तरह इस दिन अकीदतमंदों द्वारा सुबह दस बजे से जुलूस ए मोहम्मदी निकाला जाएगा जो नारोभास्कर इमाम चैक मस्जिद से शुरू होकर पुराने राजकीय अस्पताल से होकर सब्जी मंडी, तहसील रोड, मोती मस्जिद से होकर कोतवाली रोड होते हुए झंडा चैराहा से तकिया मैदान, नत्थू मोड़ से नारोभास्कर में आकर समाप्त होगा। कार्यक्रम के आयोजकों ने एसडीएम से मांग की है कि जुलूस ए मोहम्मदी के आयोजन को देखते हुए नगर की सडक़ों पर जहां अतिक्रमण है वहां अतिक्रमण हटवाया जाए, नगर में साफ सफाई व्यवस्था के साथ पानी एवं बिजली का इंतजाम किया जाए।






Leave a comment