प्रशासनिक मदद न मिलने से प्रधान संतोष दुबे हैं नाराज
फोटो परिचय–गायों की देखभाल करते प्रधान।11उरई11।
उरई। शासन द्वारा अन्ना जानवरों के रहने के लिए लगातार गौशालाओं का निर्माण कराया जा रहा है। जनपद में ही दर्जनों गौशालाएं खुली हुई हैं लेकिन हालात किसी से छिपे नहीं हैं। बजट भी आ रहा है लेकिन जिम्मेदार उस बजट का बंदरबांट कर रहे हैं। गौशालाएं खाली पड़ी हुई हैं। अन्ना जानवर सडक़ों और खेतों में घूम रहे हैं। ऐसी स्थिति में जब कोई खुद की मेहनत से और अपने रुपयों से गौशालाएं बनाकर उनमें जानवर रखे और उनके खाने पीने की व्यवस्था करे तो यह अपने आप में एक बहुत बड़ी बात होती है।
एेसा ही कुछ कदौरा ब्लाक के ग्राम संदी के प्रधान संतोष दुबे द्वारा किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा आर्थिक मदद न मिलने के बावजूद भी ग्राम प्रधान संतोष दुबे ने गौशाला का निर्माण कराया और उसमें लगभग दो सौ गायों के खानेपीने की व्यवस्था की। साथ ही साथ ग्राम प्रधान द्वारा स्वयं ही गायों की देखभाल, उनके खाने पीने का इंतजाम किया जा रहा है। जब इस मामले में संतोष दुबे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रशासन ने अभी तक उनकी आर्थिक मदद नहीं की है। न ही प्रशासनिक स्तर से गौशाला का निर्माण करायागया है। उन्होंने खुद ही अपने पैसों से गायों के खानेपीने एवं रहने की व्यवस्था की है। इस बाबत जब कदौरा बीडीओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जल्द ही ग्राम संदी में गौशाला बनवाई जाएगी जिसमें लगभग दो सौ गायों के रहने की व्यवस्था की जाएगी।







Leave a comment