सिरसाकलार-उरई। शुक्रवार की शाम जालौन के उप जिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला और पुलिस उपाधीक्षक सुबोध गौतम जहटौली गांव पहुंचे जहां उन्होंने लोगों को कोरोना से बचाव के टिप्स बताकर जागरूक किया। प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह भी दलबल सहित साथ रहे।
उन्होंने बाहर से आये लोगो से खासतौर पर कहा कि वे 14 दिन तक किसी से मिलने जुलने से परहेज करें ताकि लोगों की भी सुरक्षा हो सके और उनकी भी। गरम पानी पीयें क्योंकि इससे संक्रमण नहीं पनप पाता।
ग्रामीणों को समझाया कि वे दिन में कई बार साबुन से हाथ धोयें परिवार के सदस्य भी तय दूरी बनाकर रहें। अगल बगल में स्वच्छता रखें। खांसी, जुकाम व बुखार होने पर स्वास्थ्य विभाग को सूचना दें। बाद में अनुसूचित जाति बस्ती में खेतों से लौट रहीं महिलाओं को भी उन्होंने रोककर जागरूक किया और उन्हें सेनिटाइजर वितरित किये। इसके पहले उन्होंने पीपरी, सिरसाकलार व जखा में भी लोगों को सचेत किया।






Leave a comment