थाने में गठित छह सदस्यीय टीम संदिग्धों की सूचना मिलते ही करेगी कार्रवाई
कदौरा। अब पुलिस भी प्रशासन द्वारा प्राप्त पीपीई किट पहनकर ही संक्रमण से खुद को सुरक्षित रख कार्रवाई करेगी जिसके चलते नगर क्षेत्र में गठित थाना पुलिस टीम द्वारा किट पहनकर संदिग्धों से पूछताछ की गई। वहीं क्षेत्र में कोरोना संदिग्ध की सूचना मिलने पर टीम कार्रवाई करेगी।
ज्ञातव्य हो कि देश में फैल रही कोरना महामारी बचाव में जुटा सरकारी अमला किस हद तक सुरक्षित रहेगा ये भी विचारणीय है क्योंकि स्वास्थ्य विभाग को मरीजों का उपचार करना है। बाहरी व संक्रमण स्थलों में पुलिस को जांच करते हुए लाक डाउन का पालन करवाना है। वहीं अधिकारी कर्मचारी मिलकर बचाव कार्य में जुटे हैं। पुलिस को प्रशासन से प्राप्त पीपीई किट (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट) पहनकर ही संक्रमण बचाव को लेकर क्षेत्र में कार्य करना होगा। निरीक्षक जितेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि थाने में छह सदस्यीय टीम गठित की गई है जिसमें उपनिरीक्षक आलोक पाल, महिला कांस्टेबिल व कांस्टेबिल रोहित पुंडीर व अन्य स्टाफ द्वारा किट पहनकर ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ व जांच करेंगे। क्षेत्र में किसी संदिग्ध की सूचना दी जाती है तो टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a comment

Recent posts