कोंच(जालौन) कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए घर में रहिए, किताबों को पढ़िए, चिंतन कीजिए और अपनी अभिव्यक्ति को शब्दों की माला में सुसज्जित कर सृजन कीजिए। आपके द्वारा सृजित की गई/लिखी गई मौलिक रचनाओं को साहित्य सिनेमा और समाज पटल को सुशोभित कर रही हस्तियों का साथ मिलेगा। यह बात युवा लेखक पारसमणि अग्रवाल ने कही।
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की अवधि का सुसज्जित तरीके से उपयोग करते हुए डिजिटल रचना संग्रह (ई-बुक) का प्रकाशन किया जाएगा। इसके साथ ही एक्टिंग में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर होगा। एक्टिंग में रुचि रखने वाले युवा अपने मोबाइल से अपनी एक्टिंग की वीडियो बना भेजें। श्रेष्ठ 10 युवाओं को पुलिस महानिदेशक (तकनीकी) महेंद्र मोदी जी की पत्नी एवं वरिष्ठ रंगकर्मी,समाज सेविका सीमा मोदी जी द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण के माध्यम से आपके हुनर को निखारा जाएगा।
साहित्य और लेखन के क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवा अपनी रचनाओं को सृजित कर हम तक भेज सकते है। मेरे और बहिन कंचन द्विवेदी के द्वारा संपादित की जा रही डिजिटल बुक में उन रचनाओं को साहित्य सिनेमा और समाज पटल पर अपनी पहचान स्थापित कर चुके लोगों के साथ प्रकाशित की जाएगी। अपने वीडियो और रचनाएं 7007084166 पर व्हाट्सएप किये जा सकते है। इसके साथ ही वरिष्ठ रंगकर्मी , लेखक, निर्देशक के के अग्रवाल द्वारा भी प्रतिभा निखार के हुनर बताए जाएंगे

Leave a comment

Recent posts