
कदौरा। लाक डाउन में कई हफ्तों तक बंद रहे बालू घाट चालू होने पर अफरा तफरी सी मची हुई है। सैकड़ों गाडिय़ों की लंबी लाइन से लगे जाम से ग्रामीण परेशान हैं जिनकी आवाजाही में भी समस्या उत्पन्न हो रही है।
ज्ञातव्य हो कि कदौरा क्षेत्र के ग्राम भेड़ी बालू घाट तीन व चारनंबर चालू होने पर ट्रकों का हुजूम सा लगा हुआ है जिससे जाम से ग्रामीणों को बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। गुरुवार को ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि उक्त सडक़ पर ही सैकड़ों खाली ट्रक बालू भरने के लिए एक साइड की सडक़ जाम किए हैं जिससे ग्रामीणों की आवाजाही भी बाधित हो रही है। वहीं दूसरी ओर से निकलती लोड गाडिय़ों से उड़ती धूल से ग्रामीणों का जनजीवन अस्त व्यस्त है। वहीं ग्रामीणों द्वारा प्रशासन से मांग की गई कि उक्त बालू घाट में व्यवस्था करवाई जाए जिससे जाम की परेशानी न हो और कच्ची सडक़ पर संचालक पानी का छिडक़ाव कराएं जिससे धूल न उड़े। कई बार घाट संचालकों से कहने के बावजूद समस्या से निजात नहीं मिल रही है।






Leave a comment