
एट। प्रशासक नियुक्त होने के बाद नगर पंचायत ने अपने कार्यकाल की शुरूआत करते हुए नगर की ध्वस्त पड़ी सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एक दर्जन से अधिक सफाई कर्मियों की तैनाती करते हुए नगर की सफाई कराई। नगर में जगह जगह लगे कूड़े के ढेरों को इक_ा करके वाहन के माध्यम से नगर के बाहर हाइवे किनारे फिंकवाया।
जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर ने 14 अप्रैल को एट नगर पंचायत में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट गुलाब सिंह को अधिशाषी अधिकारी प्रशासक एवं लिपिक को नियुक्त करते हुए नगर पंचायत को हैंड ओवर लेने का आदेश जारी किया था। कोरोना जैसी महामारी के चलते समय के अभाव में नगर पंचायत का चार्ज लेने में थोड़ी देरी हो रही है लेकिन अपने एक आदेश के माध्यम से नगर पंचायत में महीनों से ध्वस्त पड़ी सफाई व्यवस्था को बहाल करने के लिए लिपिक के माध्यम से कोटरा में तैनात सफाई कर्मचारियों में एक दर्जन से अधिक की नियुक्ति करते हुए कस्बे की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की शुरूआत करा दी गई है। सफाई होने के बाद पूरे गांव में कोरोना वायरस से लडऩे के लिए सेनेटाइजर का काम भी किया जाएगा। वहीं लिपिक मैथिलीशरण गुप्ता ने बताया कि प्रशासक की नियुक्ति हो चुकी है। अब ग्राम पंचायत के जिम्मे कोई भी कार्य नहीं है अब जो भी कार्य होंगे वह नगर पंचायत के माध्यम से ही कराए जाएंगे और जल्द ही सफाई और सेनेटाइजर का कार्य होने के बाद चोक पड़े नाले नालियों की सफाई भी शुरू की जाएगी।






Leave a comment