
कोरोना जैसी महामारी से बचने को सोशल डिस्टेसिंग का पालन जरूर: अरुण कुमार तिवारी
एट। रमजान माह में सभी लोग लाक डाउन का पालन करते हुए घर पर ही रहकर इबादत करें। कोरोना वायरस से निजात के लिए मुस्लिम भाई अल्लाह से दुआ करें व मस्जिदों में भीड़ न लगाएं। सहरी व इफ्तार में न तो किसी को दावत पर बुलाएं न ही किसी के घर जाएं। यह बात कोतवाली परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में सीओ आरपी सिंह व थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने कही।
क्षेत्राधिकारी आरपी सिंह ने कहा कि जहां मन में भावना हो वहां इबादत कहीं से भी हो सकती है। रमजान मुबारक का माह इस बार एेसे समय में शुरू हो रहा है जब पूरा देश कोरोना वायरस जैसी महामारी जूझ रहा है। इस महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी है। यही सबसे बड़ा बचाव है। लाक डाउन में सभी प्रकार के धार्मिक स्थलों को बंद रखा गया है इसलिए रमजान माह में इबादत घर पर ही रहकर करें। यही नहीं सहरी व इफ्तार के समय किसी को न तो दावत पर बुलाएं और न ही किसी के यहां जाएं। कोरोना को हम सबको मिलाकर हराना होगा। इस दौरान पैश इमाम इकलाख शाह व पैश इमाम आरिफ काजी ने भी लोगों से घरों पर ही रहकर इबादत करने की अपील की। शासन और प्रशासन के निर्देशों का भी हम सबको पालन करना है। थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने कहा कि यदि आपके आसपास कोई भी व्यक्ति बाहर से या किसी के घर पर आता है तो इसकी जानकारी प्रशासन को अवश्य ही दी जाए। इस दौरान पेश इमाम आरिफ काजी, पेश इमाम इकलाख शाह, अजगर बाबू, मंजर हक, शम्मी टेलर, शान मोहम्मद, लल्लन, दरोगा गणेश मिश्रा, सर्वेश कुमार, अबलाख सिंह आदि उपस्थित रहे।






Leave a comment