उरई। लाॅक डाउन शुरू होने के दिन से वे उन लोगो की चिन्ता कर रहे है जिनके घर खाने के लाले नजर आने लगे थे। पहले दिन से लगभग दो दर्जन घरों में वे रोजाना रसोई सामग्री के पैकिट पहुचा रहे है।
जनाब है शहर के बधौरा मुहल्ले के जाने पहचाने सलमान सिददीकी जो मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव रह चुके है। सलमान कहते है कि खुदा की रहमत सबसे ज्यादा उन लोगों को नसीब होती है जो भूखों का पेट भरते है। सलमान इसी भावना से रसद बांटने के अभियान में जुटे है।
सलमान के घर सुबह होते ही रसद सामग्री के पैकिट बनना शुरू हो जाते है। एक पैकिट में पांच किलो आटा, 500 ग्राम दाल, 1 किलो प्याज, दो किलो चावल, 2 किलो आलू, 500 ग्राम तेल और नमक की एक थैली रहती है। सलमान को अपने इस कारनामे से भूखों की दुआये जमकर मिल रही है।






Leave a comment