माधौगढ़-उरई। महीनो से फूटी पडी पाइप लाइन के कारण जहां एक ओर जल संचय और संरक्षण के नारे का मखौल हो रहा है वहीं सी सी रोड बर्बाद हो गयी हैै लेकिन जिम्मेदारों की आंखे नही खुल रही है।
सिहारी कुरसेंडा मार्ग पर पेयजल आपूर्ति के लिए बिछाई गयी पाइप लाइन महीनो से टूटी पडी है। कोरोना संकट के बीच भी सिहारी के प्रधान ने इसकी मरम्मत की सुध नहीं ली जिससे सड़क पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गयी हैं। कुरसेंडा में शिवकान्त तिवारी के दरवाजे और सुग्रीव के यहां से मानू राठौर के मकान तक हालत बहुत खराब है। कटाई में लगे किसानों को यहां से होकर आवाजाही में भारी मुसीबत का सामना करना पड रहा है।
जल निगम भी मरम्मत के लिए कोई ध्यान नहीं दे रहा जबकि 700 से 800 लीटर पानी पाइप लाइन फटी होने के कारण बर्बाद हो रहा है। ग्रामीणों में जिलाधिकारी से गुहार लगायी है कि वे इस बर्बादी को रोकने के लिए तत्काल हस्तक्षेप करें।






Leave a comment