जालौन। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दहगुवां में स्कूल के पास चल रहे हार जीत के खेल पर पुलिस ने छापामारी कर आठ लोगों को पकड़ लिया है जिनके पास से पुलिस ने 2760 रुपए नगद व मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने पकड़े गए सभी व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
कोतवाली प्रभारी सुनील सिंह को सूचना मिली कि ग्राम दहगुवां में प्राथमिक स्कूल के पास कुछ लोग लाक डाउन का उल्लंघन कर झुंड बनाकर हार जीत की बाजी लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही उन्होंने एसआई गंगासागर को मौके पर भेजा। पुलिस ने हार जीत की बाजी लगा रहे गगन, वीर बहादुर, जितेंद्र सिंह, भयंकर सिंह, कुशलपाल, रूप सिंह, आजाद निवासीगण दहगुवां व साजिद निवासी चिमनदुबे को रंगेहाथों पकड़ लिया जिनके पास से मालफड़ के रूप 2400 रुपए व जामातलाशी में 360 रुपए के साथ ही मोबाइल फोन व ताश की गड्डी बरामद की है। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।






Leave a comment