
माधौगढ़। अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार सिंह ने माधौगढ़ और रामपुरा के क्वारंटीन सेंटरों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने दोनों जगहों क्वारंटीन किए गए लोगों के बारे में जानकारी ली। लेखपाल द्वारा मेंटेन किए जा रहे रजिस्टरों को चेक किया। उनके खाने पीने और मेडिकल की जानकारी ली। सौ से लेकर डेढ़ सौ प्रवासी प्रतिदिन आ रहे हैं जिनकी व्यवस्थाएं जीआईसी बंगरा, जूनियर विद्यालय माधौगढ़ और समर सिंह इंटर कालेज में की जा रही है जहां इनका मेडिकल चेकअप किया जाता है। उसके बाद सभी को उनके गांवों के क्वारंटीन सेंटर में भेजा जाता है। ईओ राजीव कुमार ने बताया कि सभी लोगों को नाश्ता, भोजन, मास्क और सेनेटाइज की व्यवस्था भी की जा रही है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने लोगों से लाक डाउन का पालन करने को कहा। इस दौरान एसडीएम सालिकराम, सीओ संजय शर्मा, ईओ रजीव कुमार, इंस्पेक्टर जेपी पाल, राजस्व निरीक्षक मुलायम सिंह आदि मौजूद थे।






Leave a comment