माधौगढ़। मानव प्रजाति का कोरोना वायरस के साथ चल रहे महायुद्ध में पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों और मीडिया कर्मियों ने जिस प्रकार अपनी आहूति दी है उसके लिए आम जनता लाक डाउन का पालन कराते समय पुलिस की सख्ती में लाठियां खाकर भी उन्हें अपने सिर आंखों पर बैठाने का काम कर रही है। जगह जगह इन कोरोना योद्धाओं का लोग दिल से अभिनंदन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
नगर के संतोषी माता मंदिर वाली गली में एसडीएम सालिकराम, सीओ संजय शर्मा, कोतवाल जेपी पाल और पुलिस जवानों का पहले घर के दरवाजे से गली के अंतिम छोर के दरवाजे तक पुष्प वर्षा और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। शोभित गुप्ता, लला सोनी, गुलशन, गोपालजी, सक्षम, उज्ज्वल, तानिष, माही, मोहन, लालू सोनी, शिवांग,सचिन आदि छोटे-छोटे बच्चों ने पूरी गली में कोरोना योद्धाओं के लिए स्वागत के गीत लिखे तो गली महिला पुरुष, युवाओं बुजुर्गों ने अपने दरवाजों पर खड़े होकर दोनों ओर से पुष्प वर्षा कर गली को फूलों से पाट दिया। दीक्षा तरसौलिया ने कोरोना योद्धाओं के सम्मान में एक सलाम जो सुरक्षा को चौराहों पर खड़े हैं को गाकर उनका मान बढ़ाया तो एसडीएम और सीओ ने तालियां बजाकर आभार प्रकट किया। मिथिला शरण गुप्ता, जगदीश सोनी, बृजमोहन लहारिया, सतीश तरसौलिया, आशीष विश्नोई ने फूलमाला पहनाई तो माही गुप्ता ने कोरोना से बचाव की अपने हाथों से बनाई कलाकृति भेंट की। अवधेश गुप्ता ने मीडिया कर्मियों डा. विनोद कुशवाहा, मोनू शर्मा, मनोज शिवहरे, दीपक उदैनिया को माला पहनाकर स्वागत किया। कोरोना योद्धाओं को जलपान चैयरमेन राजकिशोर गुप्ता ने कराया।

Leave a comment

Recent posts