
कालपी। लाक डाउन के दौरान महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों, बिहार के समस्तीपुर, सेहसा, वैशाली, डेंगूसराय, गया, कहमूर, सहरसा जाते समय कालपी तहसील प्रशासन द्वारा कालपी कालेज कालपी में बिहार के 43 व झारखंड के 1 व्यक्ति को क्वारंटीन में रखा गया था। इसी प्रकार ग्राम बम्हौरा में चौदह बिहारियों को क्वारंटीन में रखा गया था। उपजिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा पालिका के अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे व चेयरमैन प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार, आरआई रामभवन सिंह व खाद्य निरीक्षक दिनेश कुमार की मौजूदगी में शुक्रवार की दोपहर 58 गैर प्रांत के परदेशियों को परिवाहन विभाग की बसों से बिहार के पड़ोसी जनपद बलिया के लिए चिकत्सीय परीक्षण के उपरांत खानापीना खिलाकर व रास्ते के लिए भोजन देकर रवाना किया। उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि बाहर से आ रहे लोगों का लगातार चिकत्सीय परीक्षण किया जा रहा है। कालपी नगर में करीब डेढ़ सौ लोगों को होम क्वारंटीन किया जा चुका है तथा तहसील क्षेत्र में यह संख्या सैकड़ों में पहुंच गई है तथा प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।






Leave a comment