एसडीएम ने की सभासदों के साथ बैठक
जालौन। महाराष्ट्र, गुजरात व राजस्थान के विभिन्न शहरों में काम करके अपना जीवन यापन करने वाले डेढ़ सौ लोग परिवहन निगम की बसों से गुरुवार की रात देवनगर चौराहे पर पहुंचे।
प्रवासी मजदूरों के आने की सूचना मिलने पर तहसीलदार बलराम गुप्ता, एलआई चंदन सिंह यादव, लेखपाल शिवराज सिंह निरंजन, कानूनगो दुर्गाप्रसाद के साथ मौके पर पहुंचे और उनकी सूची तैयार की। सभी मजदूरों की सूची तैयार होने के बाद उन सभी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। स्वास्थ्य परीक्षण होने के बाद उन्हें होम क्वारंटीन की सलाह दी गई जिसमें परिवार के सदस्यों से निश्चित दूरी बनाए रखने, कपड़े, खाने बर्तन समेत सभी सामान अलग रखने की सलाह दी गई। राजस्व विभाग की टीम ने सभी क्वारंटीन लोगों को भोजन के पैकेट का वितरण किया। वहीं एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला ने नगर के सभी पच्चीस वार्डों के सभासदों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिए कि यदि उनके मोहल्लों में बाहर से कोई व्यक्ति आता है तो उन्हें होम क्वारंटीन कराने के साथ ही इसकी जानकारी प्रशासन को दें। यदि कोई होम क्वारंटीन न होकर मोहल्ले के लोगों से संपर्क करता है तो इसकी भी सूचना प्रशासन को दें ताकि एेसे व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

Leave a comment

Recent posts