एट। कानपुर झांसी हाइवे पर अपने गांव से उरई जा रहे स्कूटी सवार को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही स्कूटी सवार युवक उछलकर सडक़ पर गिरकर लहूलुहान हो गया। सिर में हेलमेट लगाए होने के बावजूद भी गहरी चोटें आई थी जिस कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एट थाना क्षेत्र के कानपुर झांसी हाइवे पर बने गायत्री पेट्रोल पंप के पास से राकेश यादव (25 वर्ष) पुत्र हरनारायण निवासी परसा थाना टहरौली जिला झांसी स्कूटी पर सवार होकर अपने गांव से उरई निजी कार्य के लिए सुबह करीब चार बजे के लगभग जा रहा था। जैसे ही वह पेट्रोल टैंक के नजदीक पहुंचा तभी झांसी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही स्कूटी सवार युवक उछलकर हाइवे पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया। हेलमेट लगाए होने के बावजूद भी उसके सिर में गहरी चोट आई जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसा होते ही हाइवे पर हडक़ंप मच गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं फोन द्वारा उसके परिजनों को सूचना दी गई। वहीं प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय का कहना है कि स्कूटी सवार युवक को टक्कर मारने वाले वाहन की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।






Leave a comment