उरई। जालौन कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मां कामाक्षा मंदिर खेरा पहाड़पुर में आस-पास के दबंगों ने धावा बोलकर दान पेटी तोड़ डाली और रुपये लूट ले गये। मंदिर के पुजारी ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।
पुजारी जयकरन के मुताबिक वे मां कामाक्षा मंदिर खेरा पहाड़पुरा के परिसर में ही निवास करते हैं। ग्राम अकोढ़ी दुबे निवासी बृजेश, ओमकार, लालजी, माधव, महेंद्र, महादेव, भाईजी पाल, मानवेंद्र उर्फ मीनू, परशुराम आदि शातिर किस्म के दबंग उसे एक अर्से से धमका रहे थे और रुपया देने की मांग कर रहे थे।
इसी क्रम में गत 30-31 मई की दरमियानी रात करीब साढ़े बारह बजे जब वह मंदिर स्थित अपने कमरे में सो रहा था तभी तेज आवाज के साथ दीवार गिरने की आवाज आई। इस पर उसने हड़बड़ाकर छत पर जाकर देखा तो उपरोक्त दबंग अपने हाथों में कटटा, लाठी व कुल्हाड़ी लेकर मंदिर परिसर में घुस आये थे। उन्होंने मुझे गालियां देते हुए मंदिर में रखी दान पेटी का ताला तोड़कर उसमें जमा रुपया लूट लिया जो 8 से 10 हजार रुपये के बीच की रकम थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts