उरई। रविवार को जनपद में एक बार फिर कोरोना बम फूटा। जिले के परीक्षणाधीन सेम्पिलों में सात कोरोना पाजिटिव पाये गये। एक साथ इतने लोगों के सवंमित होने की पुष्टि से हड़कंप मच गया है।
जनपद में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। झांसी मेडिकल कालेज से आई रिपोर्ट में जिले में कोरोना के सात नये केसों की जानकारी दी गई है। बताया गया है कि गोहन के नजदीक ग्राम गढ़िया के एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया था जिनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग में उनकी 40 वर्षीय पत्नी व ग्राम सोनेपुरा में एक रिश्तेदार व ग्राम धर्मपुरा में दो रिश्तेदारों में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
उधर विकास खंड डकोर के ग्राम धमनी में दिल्ली से आये एक दम्पत्ति के सेम्पिल टेस्टिंग के लिए 03 जून को भेजे गये थे इसमें पति व पत्नी दोनों की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। उधर कदौरा में आन्ध्र प्रदेश से आये एक प्रवासी की भी रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। अभी तक जनपद में 57 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई थी। एक्टिव केसों की संख्या 12 है जबकि शेष उपचार के बाद ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं।

Leave a comment

Recent posts