उरई। प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने डकोर क्षेत्र में भ्रमण कर ओवरलोड मौरम भरकर आने वाले चौदह ट्रकों को पकड़ लिया जिनमें पांच ट्रकों के चालक बीच रास्ते में ही अपने ट्रकों को छोडक़र भाग जाने में सफल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट गुलाब सिंह, खनिज अधिकारी रंजीत निर्मल डकोर क्षेत्र में पहुंचे जहां पर उन्होंने मुहाना की ओर से आ रहे नौ ओवरलोड मौरम भरे ट्रकों को पकडक़र डकोर कोतवाली में खड़ा कराया। इसके बाद अधिकारियों की टीम मोहम्मदाबाद से बंधौली जाने वाले संपर्क मार्ग पर पहुंची तो वहां से पांच ओवरलोड ट्रकों को पकड़ लिया लेकिन उनके चालक ट्रकों को बीच रास्ते में खड़ा करके मौके से रफूचक्कर हो जाने में सफल हो गए।






Leave a comment