एट। रात्रि में बाजार से काम निपटाकर ट्रैक्टर से अपने घर जा रहे किसान के गांव की ओर ट्रैक्टर मोड़ते समय अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें दबकर किसान बुरी तरह से घायल हो गया। हादसा होते ही गांव में हडक़ंप मच गया और ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर चालक को निकालकर एट के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां पर हालत गंभीर होने के चलते उसे झांसी रिफर कर दिया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
एट थाना क्षेत्र के धगुवां कला निवासी वीरेंद्र अहिरवार (45 वर्ष) पुत्र कृष्णमुरारी कस्बे में ट्रैक्टर ट्राली शाम के वक्त सामान खरीदने आए हुए थे और रात्रि में घर वापस जा रहे थे। जैसे ही वह गांव के पास पहुंचे तभी ट्रैक्टर तेज रफ्तार होने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें दबकर ट्रैक्टर चालक बुरी तरह से घायल हो गया। हादसा होते ही गांव में हडक़ंप मच गया और ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और ट्रैक्टर सीधा करके दबे हुए चालक को बाहर निकालकर एट के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर डाक्टर ने हालत गंभीर होने के चलते उसे झांसी मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रैक्टर की रफ्तार तेज होने की वजह से मोड़ते समय हादसा हो गया।






Leave a comment