उरई। जिले में कोरोना संक्रमण के हालात खौफनाक होते जा रहे हैं। गुरूवार को कोंच की एक और महिला के संक्रमित होने का पता चलने के साथ जिले में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये लोगों का आंकड़ा 81 पर पहुंच गया है जिनमें से 36 एक्टिव केस हैं।
बताया गया है कि कोंच के गोखले नगर की एक 23 वर्षीय महिला डिलेवरी के लिए झांसी गई थी जहां उसका कोरोना टेस्ट किया गया तो रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी। इसके पहले बुधवार को जिले में कोरोना के आठ नये मामले प्रकाश में आये थे। लाॅकओपन के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या ताबड़तोड़ बढ़ती जा रही है। उधर लोग हैं कि प्रशासन द्वारा बार-बार आगाह किये जाने के बावजूद सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने को तैयार नहीं हैं। इसके मद्देनजर कितने लोगों को कोरोना अपनी चपेट में न ले ले। इसकी चिंता में जनजीवन घुला जा रहा है। तमाम लोग तो कोरोना संक्रमितों के बढ़ते आंकड़ों की खबर सुनकर अवसाद के शिकार हो चुके हैं।






Leave a comment