
कालपी/आटा। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशन में थानाध्यक्ष आटा व उपनिरीक्षक व उनकी टीम द्वारा पंद्रह हजार के इनामी वांछित बदमाश को शराब बनाते समय उसके अन्य चार साथियों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मालूम हो कि वांछित अपराधी के विरुद्ध आटा थाने में डेढ़ दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।
कालपी सर्किल के पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया कि पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश सिंह के निर्देशन में आटा थानाध्यक्ष जेपी पाल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक शीतला प्रसाद मिश्रा क्षेत्र में गश्त पर थे कि तभी 10 जून को सवा आठ बजे जानकारी मिली कि आटा थाने में डेढ़ दर्जन से अधिक पंजीकृत मुकदमे में शातिर अपराधी धर्मदास लोधी पुत्र राधेश्याम लोधी निवासी ग्राम रिरुआ करमेर आटा को उसकी कोठी से शराब बनाते समय उसके अन्य साथी हरी सिंह पुत्र भानुप्रताप, शिवा उर्फ टूटा पुत्र जगदीश प्रसाद, मुकेश पुत्र बृजकिशोर, विक्रम कुशवाहा पुत्र किशोरीलाल कुशवाहा निवासीगण करमा आटा को दो शराब की भट्टी व उपकरण, पंद्रह लीटर कच्ची शराब अप मिश्रित, पांच सौ लीटर लहन नष्ट किया तथा पकड़े गए शातिर अपराधियों को उसके साथियों के साथ आटा थानाध्यक्ष जेपी पाल, उपनिरीक्षक शीतला प्रसाद मिश्रा, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, उपनिरीक्षक कुलभूषण यादव, हेड कांस्टेबिल सत्यप्रकाश, कांस्टेबिल गौरव कुमार, राहुल कुमार, शैलेंद्र सिंह, गौरव कुमार, अजय प्रताप ने सफलता हासिल की। पकडे़ गए आरोपियों को जेल भेजा गया।






Leave a comment