जालौन। विकास खंड के ग्राम अलाईपुरा में कोटेदार द्वारा घटतौली और कार्डधारकों को राशन देने में परेशान करने के मामले में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी की जांच में शिकायतों को सही पाया गया जिसके बाद पूर्ति निरीक्षक ने आरोपित कोटेदार के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विकास खंड के ग्राम अलाईपुरा के कोटेदार लालता प्रसाद काफी समय से कार्डधारकों को राशन देने में न सिर्फ परेशान कर रहे थे बल्कि घटतौली भी कर रहे थे जिसकी शिकायती ग्रामीणों ने जिला पूर्ति अधिकारी से की थी। जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देश पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने गांव में जांच की और कार्डधारकों से भी पूछताछ की जिसमें कार्डधारक छोटेलाल ने बताया कि उन्हें निर्धारित मात्रा से कम राशन दिया है। बतूलन पत्नी वही मोहम्मद व राजेश्वरी पत्नी राजाराम ने बताया कि दो माह से अंगूठा न लगने के कारण उन्हें राशन नहीं दिया गया। प्राक्सी के माध्यम से भी कोटेदार ने राशन देने से मना कर दिया है। शायदा पत्नी मुहम्मद खां केशकली पत्नी मलखान सिंह, शकुंतला देवी पत्नी मुकेश कुमार, बाबू खां आदि ने बताया कि कोटेदार कोटेदार घटतौली करता है और उनक साथ घटतौली करते हुए उन्हें कम राशन दिया गया है। रामकली पत्नी स्व. गुलजारी लाल के पुत्र ने बताया कि उनकी मां का देहांत दो वर्ष पूर्व हो चुका है। इसके बाबजूद कोटेदार उनके यूनिट के राशन की प्रतिमाह कालाबाजारी कर रहा है। जांच में शिकायतों के सही पाए जाने के बाद एआरओ ने पूर्ति निरीक्षक मनोज तिवारी को कोटेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। एआरओ के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक ने आरोपित कोटेदार के खिलाफ कोतवाली में मामला पंजीकृत कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उक्त संदर्भ में पूर्ति निरीाक मनोज तिवारी ने बताया कि क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी द्वारा कोटेदार के खिलाफ शिकायतों की जांच की गई थी। जांच में कोटेदार पर लगे आरोप सही पाए गए जिसके बाद क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के निर्देश पर आरोपित कोटेदार के खिलाफ कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।






Leave a comment