
माधौगढ़-उरई। क्षेत्र में लूट की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया लेकिन मौके पर जांच की गई तो मामला फर्जी निकलने पर सूचना देने वाले ही दबोच लिये गये।
लम्बे लाॅकडाउन की वजह से लोगों की आर्थिक स्थिति बुरी तरह गड़बड़ा गई है जिससे वारदातें बढ़ने की आशंका के मद्देनजर पुलिस बेहद चैकन्न रूख अपना रही है। इसलिए गुरूवार को जब 112 नम्बर पर लूट की एक सूचना आयी तो समूचा पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। न केवल 112 का फोर्स बल्कि प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह भी सदल बल मौके पर पहुंच गये। त्वरित कार्यवाही के कारण तत्काल ही स्थिति स्पष्ट हो गई। लूट की सूचना फर्जी थी और पेशबंदी में दी गई थी। प्रभारी निरीक्षक ने कठोर रूख अपनाते हुए सोप्ता निवासी नरेन्द्र सिंह और सुरेन्द्र को धर दबोचा व उनका शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया।






Leave a comment