
कदौरा। जोल्हूपुर हाइवे में अलग अलग जगह सडक़ दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी कदौरा ले जाया गया जिनमें गंभीर हालत में कुछ घायलों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।
ज्ञातव्य हो कि जोल्हूपुर हाइवे में गुरुवार की सुबह अपने घर ग्राम बरखेरा से देवपुरा चक्की पर आटा पिसाने जा रहे कल्लू (22 वर्ष) पुत्र मुलु को शताब्दी बस ने टक्कर मार दी एवं बस चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में घायल युवक को देख लोगों की सूचना पर एंबुलेंस द्वारा घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहीं घायल को झांसी रिफर कर दिया गया। वहीं दोपहर को ग्राम मुमताजाबाद के समीप कदौरा की तरफ आ रहे बाइक सवार प्रेमचंद्र (30 वर्ष) पुत्र भूरा निवासी इमिलिया डिवाइडर से टकराकर घायल हो गया जिसे एंबुलेंस की मदद से सीएचसी कदौरा ले जाया गया जहां उपचार जारी है। वहीं शाम को ग्राम बरखेरा के समीप बाइक से कदौरा की तरफ आ रहे बाइक सवार अरविंद पुत्र कांशीराम निवासी जोल्हूपुर चंद्रपाल पुत्र मइयादीन भी अनियंत्रित बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो जिनका उपचार जारी है। वहीं चिकित्सक द्वारा बताया गया कि उक्त घायलों का उपचार जारी है। हालत में सुधार न होने पर उसे रिफर किया जाएगा।






Leave a comment