कालपी। मौरम व गिट्टी लदे ओवरलोड व एनआर के चल रहे ट्रकों पर जिलाधिकारी के निर्देश पर बीती रात्रि से सुबह तक चले संयुक्त चेकिंग अभियान के तहत डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रकों को सीज करने की कार्रवाई चलते ओवरलोडिंग करके चल रहे ट्रक चालकों में हडक़ंप मच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक सोना उगलने वाली लाल मौरम की दम पर कोई लखपति तो कोई करोड़पति बनना चाहता है। बिना किसी रोकटोक के ओवरलोड ट्रक व एनआर की मौरम की कतार बनकर निकलती गाडिय़ों ने जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन पर लोगों को उंगलियां उठाने के लिए मजबूर कर दिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी कौशल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय, खनन अधिकारी रंजीत सिंह निर्मल, तहसीलदार शशिविंद द्विवेदी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिक चंद पटेल व नायब तहसीलदार की मौजूदगी में गुरुवार को गल्ला मंडी के सामने संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान उन्नीस ट्रक ओवरलोड मौरम व एनआर के अलावा गिट्टी लदे पकडे़ गए। इस दौरान अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला तथा पकडे़ गए ट्रकों को गल्ला मंडी कालपी में पुलिस की सुपुर्दगी में खड़ा कराया गया तथा सभी ट्रकों को सीज करने की कार्रवाई की गई।






Leave a comment